टिहरी विस्थापितों का झलका दर्द, अठुरवाला में महापंचायत शुरू…

0
22

देहरादून। हवाई अड्डा धोखा है। अपना घर अपनी दुकानें बचना है कुछ ऐसे ही बातों को लेकर अठुरवाला में महापंचायत शुरू हो गई है। जिसमें जॉलीग्रांट और अठुरवाला के काफी संख्या में लोग शामिल हुए। ये सभी लोग जॉलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तारीकरण का विरोध कर रहे हैं। हालांकि डोईवाला प्रशासन लोगों के बीच बैठक में आकर पहले ही कह चुका है कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण का कार्य अभी सिर्फ सर्वे तक सीमित है।

एयरपोर्ट रानीपोखरी की तरफ जंगल की तरफ भी जा सकता है। लेकिन पहले 70 के दशक में टिहरी से और फिर 2006 में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के पहले विस्तारीकरण से विस्थापित हुए लोगों में क्षेत्र में चल रही नपाई-छपाई से दहशत है। और लोग सोच रहे है कि उन्हें तीसरी बार विस्थापित होना पड़ेगा। फिलहाल स्थिति ये है कि लोगों को लग रहा है कि उन्हें एयरपोर्ट के कारण फिर से विस्थापित होना पड़ेगा। और प्रशासन का कहना है कि फिलहाल एयरपोर्ट विस्तारीकरण का दुर्गा चौक की तरफ आने का कोई प्रस्ताव नही है। अभी सिर्फ दुर्गा चौक की तरफ प्रथम चरण में सर्वे किया जा रहा है।

विक्रम भंडारी, पुरुषोत्तम डोभाल, दिनेश डोभाल, मंजू चमोली, गौरव सिंह, सागर मनवल, राजकुमार पुण्डीर, गजेंद्र रावत, करतार नेगी, राजू भट्ट, दिनेश सजवाण, रविन्द्र बेलवाल, सुमेर नेगी, कीर्ति नेगी, संजय डोभाल, केंद्रपाल तोपवाल, कमल राणा, शूरवीर सिंह, महावीर राणा, इंद्र सिंह, मंजीत सजवाण आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here