सिडकुल की एक कंपनी में इनकम टैक्स की रेड, मचा हड़कंप…

0
6

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि रुद्रपुर में सिडकुल की एक कंपनी में दिल्ली और देहरादून की संयुक्त इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। अचानक हुई इस कार्रवाई से कंपनी अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वहीं टीम ने  कंपनी का प्रोडक्शन भी बंद कर दिया।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सिडकुल के सेक्टर छह में इनवर्टर की बैटरी बनाने वाली कंपनी पायलट प्राइवेट लिमिटेड में इनकम टैक्स चोरी को लेकर छापा मारा गया। टीम सुबह करीब आठ बजे कंपनी पहुंची। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की सात आठ सदस्य टीम जांच में लगी हुई है। इनकम टैक्‍स की टीम दिल्ली और देहरादून से पांच वाहनों में आई है।

बताया जा रहा है कि टीम के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने नाइट शिफ्ट कर रहे कंपनी अधिकारियों कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी जप्त कर लिए। इसके बाद इनकम टैक्स की टीम ने कंपनी के दस्तावेज के कब्जे में लिए और जांच शुरू कर दी। इस दौरान किसी को भी अंदर और बाहर नहीं जाने दिया गया। सुबह करीब 10:00 जब नाइट शिफ्ट कर रहे कर्मचारियों को बाहर आने दिया गया, जबकि अंदर किसी को भी जाने से रोक दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here