कोरोना वारियर्स का जनता द्वारा अभिनन्दन…
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
कोरोना वायरस को हराने के लिए पीएम मोदी की अपील पर जनता कर्फ़्यू का देश की जनता ने पालन किया,जैसे ही शाम के पाँच बजे वैसे ही पौड़ी के जागरूक नागरिकों ने अपनी छत औऱ लॉबी पर खड़े होकर,कोरोना वारियर्स,जिनमें डॉक्टर, अस्पताल कर्मचारियों,सुरक्षा कर्मियों औऱ मीडियाकर्मी आदि शामिल हैं, के काम की हौसला अफ़जाई करने के लिये शंख, घण्टी, ताली,थाली बजाकर उनका अभिवादन किया, स्थानीय जनता का उत्साह देखते ही बन रहा था,जिससे कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुये घर से बाहर काम करने वाले लोगों का निश्चित रूप से हौसला बढ़ा होगा।