“जागो उत्तराखण्ड” की खबर का असर:पूर्व फौजी विधवा के मकान की सुरक्षा दीवार बनने का काम शुरू..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पिछले दिनों हमने चौबट्टाखाल विधानसभा के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग ,निर्माण खण्ड पौड़ी द्वारा सड़क निर्माण से हुये भूस्खलन से एक फौजी विधवा के मकान के उजड़ने की संभावना से सम्बंधित ख़बर प्रमुखता से प्रसारित की थी,विधवा के पुत्र मिन्टू रावत ने “जागो उत्तराखण्ड” को व्हाट्सएप वीडियो और संदेश द्वारा अवगत कराया है, कि उनके भवन के नीचे पुश्ते का काम शुरु हो गया है,स्थानीय समाजसेवी भास्कर द्विवेदी और आप सभी “जागो उत्तराखण्ड” के जागरूक लोगों का भी दिल से बहुत -बहुत आभार, जिन्होंने ख़बर को भरपूर लाइक और शेयर कर सरकारी सिस्टम पर दबाव बनाकर फौजी विधवा महिला और उनके परिवार को बड़ी राहत दिलवाने में दिल से मदद की है।
ये था मामला..
https://www.jagouttarakhand.com/ex-armys-widow-faces-threat-of-house-collapse-due-to-negligence-of-pwd/
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2677710218919053&id=909303425759750