जागो उत्तराखंड स्वायत्त सहकारिता संघ के प्रतिनिधि पहाड़ी उत्पादों के प्रोत्साहन का प्रस्ताव लेकर सीएम तीरथ से मिले..

0
628

जागो उत्तराखंड स्वायत्त सहकारिता संघ के प्रतिनिधि पहाड़ी उत्पादों के प्रोत्साहन का प्रस्ताव लेकर सीएम तीरथ से मिले..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

जागो उत्तराखंड स्वायत्त सहकारिता संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने पहाड़ी उत्पादों के प्रोत्साहन के सम्बन्ध में सीएम तीरथ सिंह रावत से भेंट की,इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को शरीर की रोग प्रतिरोधकता बढ़ाकर कोरोना संकट से मुक़ाबला करने हेतु पहाड़ी उत्पादों की इम्यूनिटी बूस्टर किट भी भेंट की गयी और पहाड़ी उत्पादों की गुणवत्ता और उनमें मौजूद स्वास्थ्यवर्धक तत्वों की जानकारी के साथ मुख्यमन्त्री के समक्ष एक प्रस्ताव भी रखा गया, जिसमें पहाड़ी उत्पादों को उत्तराखण्ड राज्य के सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों की कैंटीनों में पहाड़ी उत्पादों से बनी खाद्य सामग्री को शामिल कर, पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देकर इनके उत्पादकों और इसके विपणन से जुड़े लोगों के नेटवर्क को विस्तार देकर स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने में सरकार की भूमिका सुनिश्चित किये जाने के बारे में आग्रह किया गया है।

मुख्यमन्त्री ने कहा कि काश्तकारों की मेहनत को उचित बाजार और काश्तकारों के हितों के लिये प्रयासरत राज्य की सभी समितियों की स्वरोजगार योजना से जुड़े लोगों की आर्थिक मजबूती के लिए और ज्यादा प्रयास किये जायेंगे ,उन्होंने कहा कि उत्पादों की ब्रान्डिंग,पैकेजिंग और उनके लिए बाजार उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है और इसके लिए महिलाओं की भागीदारी बढ़ायी जाने की आवश्यकता है,ये उत्पाद उत्तराखण्ड की विशेष पहचान है,इसलिये इन उत्पादों का व्यापक स्तर पर प्रचार भी किया जाना चाहिये।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें “वोकल फॉर लोकल” के आह्वान की दिशा में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिये हर सम्भव प्रयास करने होंगे,आज देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है,आत्मनिर्भर बनने के लिये हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना होगा।”जागो उत्तराखंड स्वायत्त सहकारिता संघ” पौड़ी गढ़वाल के प्रतिनिधि मंडल में भाष्कर द्विवेदी, शिवा भारद्वाज एवं नवीन बिष्ट शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here