22 जून तक बढ़ा कोविड कर्फ़्यू,रुद्रप्रयाग,चमोली और उत्तरकाशी के लोग कल से अपने जनपदों के धामों के कर सकेंगे दर्शन!..

0
200

22 जून तक बढ़ा कोविड कर्फ़्यू,रुद्रप्रयाग,चमोली और उत्तरकाशी के लोग कल से अपने जनपदों के धामों के कर सकेंगे दर्शन!..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

प्रदेश में कोरोना कर्फ़्यू 22 जून तक बढ़ा दिया गया है, संक्रमण के बीच चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्‍तरकाशी के लोगों के लिए 15 जून से चारधाम यात्रा खोल दी गई है। लेकिन यात्रा के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य होगी।दूसरे राज्यों से उत्‍तराखंड आने वालों लोगों को आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के बिना राज्य में एंट्री नहीं होगी। राज्य में कोविड कर्फ्यू में कुछ रियायतें भी दी गई है। इसके तहत राज्य में अब बाजार हफ्ते में तीन दिन खुलेंगे। शहरों में विक्रम, ऑटो के संचालन की अनुमति दी गई। साथ ही राजस्व न्यायालय खोलने का भी निर्णय लिया गया है। राज्य में कोविड कर्फ्यू के दौरान अंतरराज्यीय सार्वजनिक वाहनों का संचालन 100 प्रतिशत सवारी के साथ शुरू हो गया है। राज्य के बाहर से उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए 72 घंटे की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी। पर्वतीय जिलों में जाने के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी। गढ़वाल और कुमाऊं के बीच यात्रा के लिए आरटीपीसीआर की जरूरत नहीं लेकिन ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी होगा।राज्य में सिनेमा हॉल,मनोरंजन पार्क,थियेटर,शॉपिंग माल, ऑडिटोरियम,खेल मैदान,स्वीमिंग पूल,जिम, खेल, स्टेडियम और बार अभी बंद ही रहेंगे। इसके लिए जल्द नई एसओपी जारी हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here