देहरादून के भाऊवाला में फलदार वृक्षों का रोपण कर चलाया गया जल शक्ति अभियान..

0
445

देहरादून के भाऊवाला में फलदार वृक्षों का रोपण कर चलाया गया जल शक्ति अभियान..
शिवा भारद्वाज,जागो ब्यूरो देहरादून

एoकेoहयांकी सचिव पेयजल एवं स्वच्छ्ता,उदय रावत,निदेशक स्वजल,सीडीओ देहरादून,जी0एस0रावत
के निर्देशन में आज


ग्राम पंचायत भाऊवाला में जल शक्ति अभियान/कार्यक्रम के तहत पौराणिक पानी के कुयें के पास एसएनएम पब्लिक स्कूल भाऊवाला के छात्र एवं छात्राओं द्वारा दो सौ पचास फलदार वृक्ष लगाये गये एवं भाऊवाला न्याय पंचायत में जैविक/अजैविक कूड़ा निस्तारण केंद्र का उद्धघाट्न भी किया गया,तत्पश्चात न्याय पंचायत भाऊवाला में


डोर टू डोर कलेक्शन के लिये तीन गाड़ियों को मुख्य अथिति द्वारा हरी झंडी दिखाई गयी व न्याय पंचायत भाऊवाला मैं कॉन्फ्रेंस हाल का उद्घाटन किया गया,इसअवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया गया,उनके अनुसार हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए आज से ही प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखना होगा एवं जैविक/अजैविक कूड़े के संबंध मैं विस्तृत ज्ञान भी दिया गया,इस अवसर पर डॉo नीलम स्वजल,डॉo हर्ष पंत जी,स्वजल स्वाति,पंचायत सचिव डॉo पूरण चंद्र जोशी ,नमामि गंगे,प्रवीण चौहान,ग्राम प्रधान भाऊवाला व क्षेत्र के सम्मानित ग्राम वासी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here