कोटद्वार में निर्भया के दोषियों की फाँसी टलने पर उपवास जताकर जताया गया विरोध..

0
151

कोटद्वार में निर्भया के दोषियों की फाँसी टलने पर उपवास जताकर जताया गया विरोध..

रंजना गुसाईं,जागो ब्यूरो कोटद्वार:

निर्भया काण्ड के दोषियों की फाँसी एक बार फिर से टाल दी गयी है, जिसके विरोध में कोटद्वार में स्थानीय पत्रकार और समाजसेवी सूरज कुकरेती ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति के नीचे उपवास पर बैठ कर फाँसी टलने का विरोध जताया,कुकरेती आज सुबह से ही भूखे-प्यासे अनशन औऱ उपवास पर बैठ गये थे,उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुये एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य और प्रधानमन्त्री भारत सरकार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से भी प्रेषित किया,जिसमें तत्काल निर्भया कांड के सभी अपराधी दरिंदों को फाँसी देने की मांग की गयी है, उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त से सख्त कानून फाँसी की सजा का तत्काल प्रावधान भी धरातल पर उतरना बेहद जरूरी है,जिससे मानवता को शर्मशार करने वाले दरिन्दों को दण्डित कर ऐसे अपराधियों के अन्दर क़ानून का खौफ़ पैदा किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here