दिल्ली में अब नहीं बनेगा केदारनाथ धाम मंदिर, कई संगठनों ने किया था कड़ा विरोध…

0
5

दिल्ली में अब केदारनाथ धाम के नाम पर किसी भी तरह के मंदिर का कोई निर्माण नहीं होगा। उत्तराखंड से हुए भारी विरोध और सरकार की ओर से बनाए गए सख्त कानून के बाद श्री केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट बैकफुट पर है। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र रौतेला ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि अब कोई मंदिर का निर्माण नहीं होगा। ट्रस्ट के नए अध्यक्ष के रूप में सुमन मित्तल की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है। जो रविवार को दिन भर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। इस पत्र में भी मंदिर न बनाने, ऑनलाइन क्यूआर कोड से चंदा न लेने और ट्रस्ट को बंद किए जाने की प्रक्रिया का जिक्र किया गया है। पहले अध्यक्ष रहे सुरेंद्र रौतेला ने रविवार को कहा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। अब सुमन मित्तल अध्यक्ष हैं। मंदिर का निर्माण नहीं होगा। न ही कोई चंदा लिया जाएगा।

उत्तराखंड में भारी विरोध को देखते हुए लिया फैसला..
आपको बता दें कि दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ धाम मंदिर बनाने की घोषणा श्रीकेदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट ने की थी। इस मुद्दे पर प्रदेश के धर्मावलंबियों के साथ कांग्रेस ने विरोध किया था। प्रदेश सरकार ने भी धामों के नाम का दुरुपयोग रोकने के लिए कठोर कानून लाने का कैबिनेट में निर्णय लिया था। केदारनाथ धाम की तर्ज पर दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने के लिए 10 जुलाई को शिलान्यास किया गया था। अगले ही दिन से इस मामले में उत्तराखंड में भारी विरोध देखने को मिला। चारधामों के पंडा-पुरोहितों ने इसका विरोध किया, इस मुद्दे पर कांग्रेस भी मुखर हो गई। कांग्रेस ने केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षायात्रा भी निकाली। जनभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और चारधामों के नाम का दुरुपयोग रोकने के लिए कठोर कानून बनाने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री का कहना था कि देश में केदारनाथ धाम एक ही है और एक ही रहेगा।

मुख्यमंत्री धामी भी हुए थे शामिल..
श्रीकेदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट की अध्यक्ष सुमन मित्तल ने बताया, पूर्व में सभी ट्रस्ट्री ने मिलकर दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर का निर्माण करने का निर्णय लिया था। लेकिन उत्तराखंड के लोगों के विरोध और धार्मिक भावनाओं को देखते हुए मंदिर का निर्माण नहीं किया जाएगा। केदारनाथ धाम ट्रस्ट को बंद करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं आपको बता दें कि श्रीकेदारनाथ धाम ट्रस्ट की ओर से इसी साल 10 जुलाई को दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ धाम मंदिर का शिलान्यास किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here