कमलेश्वर मंदिर की भूमि पर भू -माफियाओं की नजर..
कमल पिमोली,जागो ब्यूरो, श्रीनगर गढ़वाल
श्रीनगर के ऐतिहासिक कमलेश्वर महादेव मंदिर की जमीन पर भू- माफियायों की नजर है,मन्दिर की लगभगत आठ नाली भूमि को भू- माफिया गैरकानूनी ढंग से बेच रहे है,जिसमें से कुछ जमीन बिक भी चुकी है,मन्दिर समिति ने ये जमीन कमलेश्वर में संचालित किये जा रहे नेत्र हॉस्पिटल को दान में दी थी,लेकिन अब खाली पड़े इस भू-खण्ड पर भू-माफिया नजर गढाये हुए हैं
जिसका विरोध भी शुरु हो गया है,आस पास के लोग विरोध स्वरूप धरने पर बैठ गए हैं,स्थानीय लोगों की मांग है कि इस भूमि पर नेत्र अस्पताल ही बने, न कि यह जमीन भूमाफियों के हाथों बेची जाये,इसी मांग को लेकर बीते 1 माह से स्थानीय लोग इसी मैदान में धरने पर डटे हुए हैं,लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है