करंट लगने से हाथी की मौत!
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो, कोटद्वार
लैंसडाउन वन प्रभाग के अंतर्गत कोटद्वार रेंज में झंडीचौड़ पूर्वी इलाके में एक नर हाथी का शव मिला है,जंगल से सटे इस गाँव में घनी आबादी के लोग जंगली जानवरों से बचने के लिए अपनी सुरक्षा दीवारों पर विधुत करंट का इस्तेमाल करते है,वन विभाग को भी हाथी की मौत प्रथम दृष्टया विधुत करंट लगने प्रतीत हो रही है
झंडीचौड़ पूर्वी में नर हाथी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी वंही वन विभाग के हाथ पांव फूल गये हैं,इस समय ग्रामीणों ने चावल की फसल लगा रखी है,जिसे खाने के लिए हाथी गाँव की ओर रुख कर रहे हैं,फसल को नुकसान से बचाने के लिए काश्तकार विधुत करंट का इस्तेमाल कर रहे है,जैसे ही हाथियों का झुंड फसल के करीब पंहुचा तो एक नर हाथी विधुत करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही हाथी की मौत हो गयी,अन्य हाथी वापस जंगल की और चले गये,वन विभाग ने मौके पर पंहुच कर हाथी के शव को कब्जे में ले लिया,हाथी को देखने के लिए ग्रामीणों का भारी जमावाड़ा लग गया
जिसको हटाने के लिए वन विभाग को पुलिस का सहारा लेना पड़ा,वन क्षेत्राधिकारी का कहना है हाथी फसलो को खाने के लिए आबादी की और रुख कर रहे हैं,काश्तकार फसलों को बचाने के लिए विधुत करंट का इस्तेमाल कर रहे है,इसी करंट के कारण हाथी की मौत हुई है,हाथी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी।