मानसून की बारिश से कई राज्य मार्ग बंद..

0
257

मानसून की बारिश से कई राज्य मार्ग बंद..
कुलदीप बिष्ट,जागो ब्यूरो,पौड़ी
उत्तराखण्ड में मानसून कर सीजन ने अभी अपने बीस दिन का सफर भी पूरा नही किया है, इस आधे माह में ही प्रदेश में बारिश ने कोहराम मचा दिया है जिससे प्रदेश में हालात दिन ब दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं, पौड़ी जनपद में अब तक इस बरसात सीजन में चार लोग अपनी जान मूसलाधार बारिश के चलते गंवा चुके है,इसमें तीन लोग कोटद्वार के हैं,जो बरसात से घर में घुसे पानी से करन्ट की चपेट में आने से मौत की आगोश में समा गये,जबकि एक बालिका जो की थलीसैंण क्षेत्र की है वो भी तेज बरसात का खामियाजा भुगत चुकी है,वहीँ बारिश से जनपद पौड़ी की सड़के हर दिन अवरुद्ध हो रही हैं, बीती श्याम को पौड़ी में ही इकतीस एमएम की बारिश दर्ज हुई है,जिससे तेरह सड़कें बन्द हो गई हैं,इसमें दो ग्रामीण सड़के अब तक लोक निर्माण विभाग खोल चुका है,जबकि ग्यारह मार्ग अब भी बन्द है,जिन्हें खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं, हालांकि बारिश भी इन मार्गो को अवरुद्ध करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है,बन्द सड़को में दमदेवल-गड़री मोटर मार्ग,व्यास चट्टी -किनसपुर, हरकंडी सम्पर्क मार्ग, देवीखेत-स्यालाना-जामल डोबरीखाल, दुगड्डा-जंवा मोटर मार्ग समेत कई संपर्क मार्ग अब भी बाधित हैं,जबकि बरसात से शहर की सड़कें जलमग्न हैंऔर पौड़ी जनपद के नदी नाले भी उफान पर हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here