चौथान पट्टी में शराब की तस्करी व अवैध व्यापार में संलिप्त वाहन के दुघर्टनाग्रस्त होने से पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर बड़े सवाल..

0
276

चौथान पट्टी में शराब की तस्करी व अवैध व्यापार में संलिप्त वाहन के दुघर्टनाग्रस्त होने से पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर बड़े सवाल..

बलबीर जैंतवाल,जागो ब्यूरो,चौथान

रविवार को जगतपुरी के समीप एक गधेरे में कार जिसका रेजिस्ट्रेशन नम्बर-UK07BW6809 है दुर्घटनाग्रस्त हो गई,इस कार में दो वयस्क व्यक्ति और एक बच्चा सवार थे तथा वाहन स्वामी देहरादून का कोई व्यक्ति बताया जा रहा है,कार में इलेक्ट्रॉनिक सामान भरा पड़ा था और शराब की बोतलें भी मिली हैं,जिससे महसूस होता है कि यह गाड़ी अवैध रूप से शराब व इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने यहाँ पहुँची थी

जबकि यह निजी वाहन है,लेकिन  आरटीओ,पुलिस,व्यापार कर और राजस्व विभाग की बन्द आँखों के चलते यह गाड़ी व्यावसायिक प्रयोग में लायी जा रही थी, क्योंकि गाड़ी और बरामद सामान मौके पर ही मौजूद है तो अब देखना होगा कि क्या इन महकमों की आँखें अब खुलती हैं या नहीं?कार सवार और सामान को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकालने में स्थानीय बाजार जगतपुरी के लोगों द्वारा मौके पर मदद की गयी, नहीं तो तो जानमाल के नुकसान की भी आशंका थी,क्योंकि इस दूरस्थ इलाके में दुर्घटना होने पर एसडीआरएफ या प्रशासन की टीम कभी भी समय पर मौके पर नहीं पहुँच पाती

इस कार के अंदर से इलेक्ट्रॉनिक समान के अलावा शराब की बोतलें भी पायी गयी हैं, जबकि इस इलाके में पुलिस-प्रशासन पौड़ी/चमोली/अल्मोड़ा द्वारा पिछले लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिये धरपकड़ और गाड़ियों के चालान भी किये जा रहे हैं,ऐसे में यह व्यक्ति देहरादून से तीन सौ किलोमीटर से ज्यादा दूर चौथान पट्टी और बूंगीधार शराब की गाड़ी व इलेक्ट्रॉनिक सामान लाद कर कैसे पहुँच जाता है?यह पुलिस-प्रशासन और अन्य सम्बंधित विभागों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने को काफ़ी है,क्या तीन सौ किलोमीटर से लम्बे इस सफ़र में कंही भी जिम्मेदार विभागों के मौके पर तैनात लोगों ने वाहन चेक ही नहीं किया या विभागीय कर्मचारियों से सेटिंग कर यह वाहन यंहा तक पहुँच गया?सन्देह व्यक्त किया जा रहा है कि यह व्यक्ति लम्बे समय से इस दूरस्थ इलाके में शराब की अवैध तस्करी व इलेक्ट्रॉनिक सामान के अवैध व्यापार में संलिप्त हो! जिस तरह से यह व्यक्ति बिना चैकिंग के अवैध शराब और अवैध रूप से इलेक्ट्रॉनिक सामान निजि वाहन से बेच रहा है यह भी सम्भव है इसके तार स्थानीय शराब माफ़िया और गैरकानूनी कारोबारों में संलिप्त लोगों से जुड़े हों!उम्मीद है कि अब जब पूरे सबूतों के साथ वाहन और सामान मौके पर मौजूद है ,पुलिस-प्रशासन और सम्बंधित जिम्मेदार विभाग इस व्यक्ति के ख़िलाफ़ उचित कानूनी कार्यवाही कर आम जन मानस में अपने प्रति विश्वास को पुख़्ता करेंगे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here