एनसीसी अकादमी शिफ्टिंग मामले में सीएम त्रिवेंद्र पर बरसे मन्त्री …

0
314

एनसीसी अकादमी शिफ्टिंग मामले में सीएम त्रिवेंद्र पर बरसे मन्त्री …
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

आज 6 दिसम्बर को एनसीसी अकादमी की हिंडोलाखाल टिहरी गढ़वाल में शिलान्यास की तीसरी वर्षगाँठ है,इस अवसर पर आज विधानसभा के निकट पूर्व काबीना मन्त्री और देवप्रयाग के पूर्व विधायक मन्त्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में काँग्रेस जनों ने एक दिवसीय उपवास और धरना कार्यक्रम आयोजित किया,कार्यक्रम को अपना समर्थन देने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और केदारनाथ विधायक मनोज रावत भी धरना स्थल पर पहुँचे, पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत ने कहा कि सीएम त्रिवेन्द्र का यह कहना सरासर गलत है कि एनसीसी अकादमी को हिंडोलाखाल स्थापित करने का शासनादेश जारी नहीं हुआ था,उन्होंने कहा भला केन्द्र और राज्य सरकार बिना शासनादेश के कोई काम प्रारम्भ करती है,उधर मन्त्री प्रसाद ने सीएम त्रिवेन्द्र को छोटी सोच का व्यक्ति बताते हुये उनपर क्षेत्रवाद के आरोप लगाये, उन्होंने कहा कि अगर 15 दिसम्बर तक सरकार एनसीसी अकादमी को पौड़ी शिफ़्ट करने का फैसला वापस नहीं लेती तो वे 16 दिसम्बर से देवप्रयाग विधानसभा के विभिन्न इलाकों से होकर त्रिवेन्द्र सरकार की शव यात्रा निकालेंगे जिसका दाह संस्कार 21 दिसम्बर को विधानसभा के निकट रिस्पना नदी में किया जायेगा, उन्होंने कल शनिवार से एनसीसी अकादमी के मुद्दे पर प्रदेश के काँग्रेस-बीजेपी समेत सभी विधायकों से भी दस्तावेजों के आधार पर समर्थन माँगने के अभियान की शुरुआत  करने की बात भी कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here