ब्रेकिंग न्यूज चमोली
कर्णप्रयाग -कनखुल- नैनीसैण मोटर मार्ग पर मैक्स दुर्घटना..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
चमोली गढ़वाल में कर्णप्रयाग -कनखुल नैनीसैण मोटर मार्ग पर मैक्स दुर्घटना की सूचना है,जँहा एक मैक्स पहाड़ से नीचे गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है,वाहन में 8 से10लोगो के सवार होने की सूचना है
मैक्स सवारियों को लेकर नैनीसैण से कर्णप्रयाग आ रही थी,स्थानीय लोग व पुलिस मौके पर राहत और बचाव कार्य कर रहें है,दो लोगो की हालात गम्भीर बतायी जा रही है,घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्णप्रयाग में चल रहा है।