पौड़ी में आर्थिक रूप से फायदेमंद औषधीय-सगन्ध पादपों और फलों की खेती के लिये होंगे धरातल पर प्रयास:आशीष भटगांई,सीडीओ पौड़ी..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी में पारम्परिक खेती को औषधीय-सगन्ध पादपों और फलों की खेती से रिप्लेस करने के प्रयास किए जा रहे हैं,पौड़ी के नवनियुक्त सीडीओ आशीष भटगांई ने “जागो उत्तराखण्ड” से बातचीत के दौरान बताया कि अपने टिहरी सीडीओ कार्य- काल के दौरान उन्होंने स्थानीय काश्तकारों को नेटल (कंडाली की चाय) रोजमैरी,कीवी आदि सगंध-औषधीय पादकों और फलों की खेती के लिये प्रोत्साहित करने के प्रयास किये,जो कि काश्तकारों के लिये काफी लाभप्रद भी साबित हुये,क्योंकि इनका बाजार से अच्छा मूल्य प्राप्त होता है,पौड़ी जनपद में भी वे इसी तर्ज़ पर कुछ चुनिंदा ब्लाकों में इस तरह की खेती के रोल मॉडल डेवलप कर,जनपद के काश्तकारों को पारम्परिक खेती के बजाए आर्थिक रूप से लाभप्रद सगंध-औषधीय पादपों और फल उद्यान विकसित करने के लिए प्रोत्साहित कर,भविष्य में इस तरह की खेती को बड़े क्षेत्र में विकसित करने हेतु प्रयास कर रहे हैं,जिससे पौड़ी जनपद में खेती आर्थिकी का एक बड़ा आधार बन काफ़ी हद तक बेरोज़गारी की विकराल समस्या का स्थायी समाधान बन सके।