पौड़ी के कोरोना मन्त्री की बहू पर सार्वजनिक हैंडपम्प के पानी को कब्जाने का आरोप..

0
416

पौड़ी के कोरोना मन्त्री की बहू पर सार्वजनिक हैंडपम्प के पानी को कब्जाने का आरोप..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी के कोरोना वायरस नियंत्रण से सम्बंधित प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं के जयहरीखाल के पास समखाल स्थित वृद्धाश्रम/एनजीओ पर सार्वजनिक हैंडपंप के पानी को मोटर लगाकर क़ब्जाने का आरोप लगा है,स्थानीय ग्रामीणों ने कल रात जयहरीखाल के ब्लाक प्रमुख दीपक भण्डारी के नेतृत्व में इसका जबरदस्त विरोध किया,घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें जयहरीखाल के ब्लाक प्रमुख दीपक भण्डारी हरक सिंह रावत पर सीधा सीधा आरोप लगा रहे हैं की पौड़ी जनपद के कोरोना वायरस नियन्त्रण से सम्बंधित प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं जो जयहरीखाल के पास एक वृद्धाश्रम/एनजीओ चला रही हैं,साथ ही इन लोगों की वहां पर भविष्य में होटल निर्माण की भी योजना है,सड़क किनारे सार्वजनिक हैंडपंप से,जिसपर आस-पास की बड़ी ग्रामीण आबादी गर्मियों में पेयजल के लिये पूरी तरह से निर्भर है,का पानी वृद्धाश्रम/एनजीओ में मोटर लगा कर ले जाया जा रहा है,रात-दिन मोटर लगाकर हैंडपम्प से पानी खींच लिया जाता है,जिससे ग्रामीण पानी के लिये त्राहि-त्राहि कर रहे हैं,आपकी जानकारी के लिए बता दें की हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं यहां पर लंबे समय से एक वृद्धावस्था/ एनजीओ चला रही हैं और इसी के पास सड़क किनारे यह हैंडपम्प स्थित है,मौके पर राजस्व विभाग की टीम भी दौरा कर चुकी है ,जयहरीखाल के ब्लॉक प्रमुख दीपक भण्डारी ने मामले के न सुलझने पर स्थानीय जनता के साथ तहसील लैंसडाउन में धरना-प्रदर्शन पर बैठने की भी चेतावनी दी है,उधर इस मामले में अभी तक पौड़ी जनपद के कोरोना वायरस नियन्त्रण सम्बंधित प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत या उनकी बहू अनुकृति गुसाईं की तरफ से कोई बयान नहीं आया है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here