एनसीसी को देवप्रयाग से पौड़ी शिफ्ट करने को लेकर विधायक कण्डारी जनता के निशाने पर,चंद्रवदनी में लगा कर्फ्यू!…..

0
354

एनसीसी को देवप्रयाग से पौड़ी शिफ्ट करने को लेकर विधायक कण्डारी जनता के निशाने पर,चंद्रवदनी में लगा कर्फ्यू!…

गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

एन.सी. सी. क़ो देवप्रयाग से पौड़ी स्थानान्तरित होने पर देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी द्वारा कोई भी विरोध या प्रतिक्रिया न दिये जाने से आक्रोशित स्थानीय जनता से आज एक बार फिर विधायक कण्डारी क़ो क्षेत्र में जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ा, इससे पूर्व भी जनता ने कई बार विधायक क़ो क्षेत्र में आने से रोका है,आज जब विधायक विनोद कंडारी चंद्रवदनी राजकीय महाविद्यालय नैखरी में एक कार्यकम में शिरकत करने पहुंचे, तो जनता ने पहले तो विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए व बाद में उनको गाड़ी समेत खदेड़ दिया, विरोध का आलम यह था कि जनता द्वारा विधायक की गाड़ी क़ो भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गयी! विधायक कंडारी क़ो शायद पहले से ही विरोध का अन्दाजा था,इसीलिए उन्होंने आने से पूर्व ही भारी मात्रा में पुलिस व पी. ए. सी. सुबह से ही क्षेत्र में तैनात करवा दी थी, जिससे कि चंद्रवदनी मन्दिर जाने वाले यात्रियों क़ो भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा!भगवती चंद्रवदनी के आसपास कर्फ़्यू जैसे हालात पैदा हो गये हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here