सीएमओ चमोली की लापरवाही से नाराज़ थराली विधायक मुन्नीदेवी ने मुख्यमंत्री से की सीएमओ के निलम्बन की माँग…

0
321

सीएमओ चमोली की लापरवाही से नाराज़ थराली विधायक मुन्नीदेवी ने मुख्यमंत्री से की सीएमओ के निलम्बन की माँग…

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

आपदा के समय चमोली जनपद की थराली विधानसभा के घाट क्षेत्र में सीएमओ चमोली जनपद के प्रभावित इलाको मे नहीं पहुचने व लापरवाही को देखते हुए स्थानीय विधायक मुन्नीदेवी ने नाराज़ होकर मुख्यमंत्री से उनको निलम्बित करने की माँग की है,

लगातार चमोली जनपद में बादल फटने व भारी बारिश के कारण देवाल व घाट में माँ बेटी सहित कई लोगों ने जीवन खोया है,वहीं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गयी है,आपदा के दौरान बहुत सी दुकानें और मकान भी बह गये हैं और स्थानीय लोगों पर रोजी रोटी का भी संकट पैदा हो गया है और जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है,इसको लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है,जनपद के सभी आला अधिकारी लगातार प्रभावित इलाको में जाकर आपदा पीडित लोगों की मदद को जा रहे वहीं स्वास्थ्य महकमा लापरवाह बना हुआ है,

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नाराज़ स्थानीय विधायक मुन्नीदेवी ने फोन पर मुख्यमंत्री से इस बात की शिकायत की,वहीं एसडीआरएफ व पुलिस की टीम लगातार आपदा में फँसे लोगों को निकालने का काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here