कोटद्वार में युवक की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या..

0
1268

जागो उत्तराखण्ड कोटद्वार ब्रेकिंग
कोटद्वार में युवक की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या..
भगवान सिंह, जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
आज कोटद्वार में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी,घटना कोटद्वार के

सिम्बलचौड़ के पास की बतायी जा रही है जहा बदमाशों ने युवक को गोली मारी,अभी तक ये जानकारी प्राप्त हुयी है कि केबिल के आपसी विवाद के चलते युवक की जान गयी

 

वहीं पुलिस सिम्बलचौड़ स्थित केबिल आफिस की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है,बता दें कि ऑफिस के बाहर युवक को मोबाइल पर बात करते वक्त गोली मारी गई थी

बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने नाकेबंदी भी की है,प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखर ढोंडियाल नाम का युवक देहरादून से कोटद्वार में शिव केबिल के यहां काम से आया हुआ था, केबल ऑपरेटिंग ऑफिस के बाहर फोन पर युवक बात कर रहा था,तभी अचानक तीन युवक पैदल चलते हुए आये और उसके सीने में गोली मार दी,गोली की आवाज सुनकर केबिल ऑपरेटर ऑफिस में काम कर रहे उसके सहयोगी बाहर निकले,तो तीनों युवक गोली मारकर फरार हो चुके थे

युवक को गंभीर अवस्था में राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here