नागरिक कल्याण मंच के बूढ़े शेरों के आगे झुकी सरकार,पौड़ी से पॉलीटेक्निक शिफ्ट करने का फैसला वापस..

0
305

नागरिक कल्याण मंच के बूढ़े शेरों के आगे झुकी सरकार,पौड़ी से पॉलीटेक्निक शिफ्ट करने का फैसला वापस..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

कहते हैं हिम्मते मर्दा मर्दे ख़ुदा, जी हाँ अगर आप में हिम्मत और विपरीत हालातों से लड़ने का जज्बा है,तो आप हवाओं का रूख़ अपनी ओर मोड़ सकते हैं,पौड़ी की समस्याओं और उपेक्षा के ख़िलाफ़ हरदम झण्डा बुलन्द करने वाले नागरिक कल्याण मंच के बुजुर्ग शेरों ने अपने जज़्बे के आगे स्थानीय विधायक मुकेश कोली और प्रदेश सरकार को झुका दिया है,दरअसल कम छात्र संख्या वाले पॉलीटेक्निक के छात्रों को अन्यत्र शिफ्ट करने के राज्य सरकार के आदेश के क्रम में पौड़ी मुख्यालय में संचालित राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान के छात्रों को अन्यत्र सतपुली अथवा हिंडोलाखाल स्थानांतरण किया जाना था,जिसके ख़िलाफ़ नागरिक कल्याण मंच ने पहले तो जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य मन्त्री को इस फैसले को निरस्त करने हेतु ज्ञापन भेजा और फिर आज से कलक्ट्रेट परिसर पर स्थानीय विधायक मुकेश कोली और प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन और धरना प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया,जिसका असर ये हुआ कि स्थानीय विधायक मुकेश कोली ने पॉलीटेक्निक शिफ्ट किये जाने के फैसले को रुकवाने हेतु अपर मुख्य सचिव तकनीकी श्रीमती राधा रतूडी और मुख्य मन्त्री से सम्पर्क साधा, गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर पौड़ी के पूर्व पदाधिकारी और युवा काँग्रेस नेता विजय रतूड़ी की फेसबुक पोस्ट के अनुसार विधायक कोली,पॉलीटेक्निक को शिफ़्ट किये जाने के फैसले को निरस्त करवाने में कामयाब हो गये हैं,विजय रतूड़ी पौड़ी जनपद के छात्रों के हित में पॉलीटेक्निक शिफ्ट न किये जाने हेतु स्वयं भी पत्राचार कर रहे थे,प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉलीटेक्निक को शिफ्ट न किये जाने के लिखित आदेश की प्रति तत्काल जिलाधिकारी गढ़वाल को प्रेषित करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।अब हमारे पौड़ी नगर का पॉलिटेक्निक संस्थान विधिवतरूप से पौड़ी नगर में ही स्थापित रहेगा और इसी के निमित्त सोमवार से कक्षाओं का शैक्षणिक संचालन सुचारू रूप से जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here