प्रदेश अध्यक्ष से मिले सहकारी संघ के नये निदेशक

0
111

उत्तखण्ड उपभोगता सहकारी संघ लिमिटेड के शासन द्वारा नामित निदेशक सुरेन्द्र जीना ने आज कुमाऊँ मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा, किसान मोर्चा नेता अशोक पडालनी ,प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी विनय भट्ट के साथ प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बंसीधर भगत से शिस्टाचार भेंट की भगत ने बधाई देते हुए कहा कि जीना जी की नियुक्ति से सरकार को मजबूती मिलेगी । इस अवसर पर मंत्री उत्तराखंड सरकार धन सिंह रावत , विधायक दीवान सिंह बिष्ट , नवीन दुमका , संजीव आर्या , बिशन सिंह चुफाल , मेयर हल्द्वानी जोगेन्दर रौतेला , उत्तखण्ड स्टेट कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष दान सिंह रावत , निदेशक यूसीडीएफ विजय संतरी , शिव बहादुर, दीपक चुफाल ,भाजपा के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट , राज्यमंत्री तरुण बंसल आदि ने भी बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here