रामनगर के निकट मरचूला में बस खाई मे गिरी,दो दर्जन की मौत की खबर..!

0
205

जागो उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग..

रामनगर के निकट मरचूला में बस खाई मे गिरी,दो दर्जन की मौत की खबर..!

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में बड़ा सड़क हादसा हुआ है।रामनगर के निकट मरचूला के पास एक बस खाई में गिर गई है। हादसे में 25 से ज्यादा लोगों की मौत की संभावना है,जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।हादसे का शिकार हुई बस नैनीडांडा से सवारियों को लेकर आ रही थी। बस को रामनगर जाना था,बस यूजर्स कम्पनी की है। बस सारड बैंड के पास नदी में गिरी है।मरने वालों की संख्या 25 से ज्यादा हो सकती है।अभी अधिकारिक पुष्टि नही हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here