बलूनी के खराब स्वास्थ्य के चलते अब संवित पात्रा ईगास मनाने पहुचेंगे बलूनी के गाँव,पब्लिसिटी स्टंट के लग रहे क़यास!..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी के ईगास कार्यक्रम के संकल्प को पूरा करने के लिए भाजपा के प्रवक्ता संवित पात्रा और उनकी पूरी टीम अनिल बलूनी की प्रतिनिधि बनकर उनके गांव आ रहे हैं।आठ नवंबर को संवित पात्रा और अन्य भाजपा नेता बलूनी के गांव में ईगास मनाएंगे।दरअसल, अनिल बलूनी इन दिनों “बीमार” चल रहे हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।उन्होंने प्रवासी और अपने गाँव से बाहर रह रहे उत्तराखंडी लोगों से अपने गांव में आकर ईगास मनाने की अपील की थी,लेकिन अब वे रहस्यमय “बीमारी” के चलते अपने गाँव नहीं आ पा रहे हैं।”बीमारी” के ही कारण बलूनी अपने गांव पंचायत चुनाव में वोट डालने भी नहीं आ पाए थे,जिसको लेकर कुछ लोगों ने सवाल भी खड़े किये थे
साथ ही अब यह भी क़यास लगाये जा रहे हैं कि बलूनी की रहस्यमय “बीमारी”एक पब्लिसिटी स्टंट है,क्योंकि उन्हें कौन सी बीमारी है इसका सार्वजनिक रूप ख़ुलासा भी नहीं किया गया है,जिससे उनके ईगास पर अपने गाँव में आकर लोगों को छोटी दिवाली मनाने के अभियान को बलूनी की रहस्यमय “बीमारी” से पैदा हुयी संवेदना से जोड़कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने गाँव बुलाकर बड़ी सफ़लता दिलवायी जा सके,संवित पात्रा की ईगास पर बलूनी के गाँव पहुंचना भी उसी रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है और यँहा तक भी कहा जा रहा है कि लोगों के ईगास मनाने अपने गाँव पहुँचने के अभियान की सफलता के बाद एक प्रेस आयोजित कर बलूनी को पूर्ण रूप से स्वस्थ घोषित कर दिया जायेगा!