पर्यटन मन्त्री सतपाल महाराज अपनी ही विधानसभा में ही नहीं कर पाये 15 साल से अधूरे निर्मित पर्यटन आवास गृह का निर्माण पूरा.

0
427

पर्यटन मन्त्री सतपाल महाराज अपनी ही विधानसभा में ही नहीं कर पाये 15 साल से अधूरे निर्मित पर्यटन आवास गृह का निर्माण पूरा…

भगवान सिंह ,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

सरकार उत्तराखण्ड को पर्यटन प्रदेश बनाने के चाहे लाख दावे करे,लेकिन धरातल पर पर्यटन के लिये बुनियादी सुविधाओं का भी टोटा है,खुद सूबे के पर्यटन मत्री की अपनी ही विधानसभा चौबट्टाखाल के बीरोंखाल में पिछले पन्द्रह साल से अधूरा निर्मित पर्यटन आवास गृह, इस बात की तस्दीक़ करता है, पर्यटकों के लिये आवासीय सुविधा बनाने के लिये बनाया जा रहा यह भवन करोड़ो रूपये खर्च होने बाद भी बन कर तैयार नहीं हो सका है, हालत ये हो चुकी है कि पूरा भवन काई और झाड़ियो से ढक चुका है,उत्तराखन्ड पर्यटन की दृष्टि से कई प्रकार के आकर्षण समेटे हुये है,प्रदेश के पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत बीरोंखाल इलाका भी अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है,यहां के पहाड़, झरने,बांझ बुरास के पेड़ पर्यटकों को अपनी तरफ बरबस खींच लेते हैं,लेकिन मूलभूत सुविधाओ के अभाव के कारण पर्यटक यहां रुक कर इस खूबसरती का दीदार ही नहीं कर पातेे है, यंहा सैकड़ों किलोमीटर तक ना कोई पेंट्रोल पम्प है,ना कोई पर्यटक आवास गृह,इसी को देखते हुए कांग्रेस सरकार के समय पूर्व सांसद टीपीएस रावत ने बीरोंखाल में करोड़ों की लागत से एक पर्यटन आवास गृह के निर्माण की नींव रखी,लेकिन करोड़ो रूपये खर्च होने के बाद आज भी ये भवन पूरा ही नही बन सका!

आज भी इस भवन की दीवारें पूरा होने का इंतजार कर रही हैं, पूरा भवन लगभग बन कर तैयार है,लेकिन पर्यटन विभाग द्वारा इसकी कभी सुध ही नहीं ली गयी,नतीजा यह हुआ कि आज तक आधा अधूरा बना हुआ यह पर्यटन आवास गृह अपने पूरा होने का इंतजार ही कर रहा है,आधे अधूरे बने इस भवन को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है,स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्यटन मन्त्री के गृहक्षेत्र में पिछले पन्द्रह साल से अधूरा पड़ा ये पर्यटक आवास गृह,पर्यटन विकास के नाम पर जनता से भद्दा मज़ाक है,उनका कहना है कि लोगो से वसूले गये टैक्स के पैसे को यूँ ही बरबाद किया जा रहा है, ग्रामीणो ने माँग की है कि सरकार इस भवन को जल्द पूरा करवाये,जिससे आने-जाने वाले पर्यटक यहा रूक सकें और ग्रामीणो के लिये इसके माध्यम से पर्यटन द्वारा आय के श्रोत भी विकसित हों,वही पूरे मामले मे चौबट्टाखाल से पूर्व विधायक और वर्तमान में गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत का कहना है कि अगर ऐसा है तो वे स्वयं इस भवन को पूर्ण करवाने की बात पर्यटन मत्री से करेंगे,उन्होने कहा की ये पर्यटन मत्री सतपाल महाराज की विधानसभा है और यंहा इस तरह का अधूरा पर्यटन आवास गृह होना हैरानी भरा है!वे महाराज से बात कर जल्द इस पर्यटन आवास गृह का निर्माण पूरा करवायेंगे ,लेकिन सवाल ये कि जब तीरथ स्वयं यँहा से विधायक थे कि तब यह पूरा क्यों नहीं हो पाया और अब जब सतपाल महाराज यंहा के विधायक और साथ में पर्यटन मन्त्री भी हैं,तो उनका ध्यान अपनी ही विधानसभा में पन्द्रह सालों से अधूरे पड़े इस पर्यटन आवास गृह पर क्यों नहीं गया?”जागो उत्तराखण्ड” पर्यटन मन्त्री सतपाल महाराज से इसका जवाब जानने का प्रयास कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here