नगर पालिका श्रीनगर का शपथ ग्रहण समारोह पच्चीस जुलाई को..
कमल पिमोली,जागो ब्यूरो, श्रीनगर:श्रीनगर नगरपालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत 13 सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह 25 जुलाई को होगा, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं,रामलीला मैदान श्रीनगर में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह को काँग्रेस, उत्तराखण्ड में काँग्रेस की एक बार फिर वापसी के रूप में देख रही है,विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद हाल ही हुए प्रदेश के विभिन्न नगर निकायों में भी काँग्रेस को मिली हार के बाद श्रीनगर व बाजपुर में हुए नगर निकाय चुनावों को काँग्रेस को जो जीत मिली,उसे काँग्रेस,पार्टी के लिए संजीवनी के तौर पर ले रही है
इसलिए इस शपथ ग्रहण को काँग्रेस शक्ति प्रदर्शन व एकजुटता के रूप में ले रही है और अपने बड़े नेताओं को इस शपथ ग्रहण के मंच पर लाने की कोशिश कर रही है,काँग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप तिवारी ने बताया कि इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम पंवार के अलावा नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हदृयेश,किशोर उपाध्याय,गणेश गोदियाल समेत कई शीर्ष नेताओं को आमन्त्रित किया गया है, हालांकि पूर्व मुख्यमत्री हरीश रावत इस समारोह में शामिल नही होगें।