एयरपोर्ट विस्तारीकरण का विरोध तेज, जल्द ही गठित होगी संघर्ष समिति…

0
12

डोईवाला। एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में नागराजा मंदिर अठुरवाला में एक बैठक हुई। जिसमें कहा गया कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से जल्द ही संघर्ष समिति मुलाकात करेगी। बैठक में तय किया गया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में जल्द ही एक संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा।

समिति के सदस्य व पदाधिकारी जल्द ही सांसद और विधायक से मिलकर अपनी समस्याएं रखेंगे। एयरपोर्ट को जाखन नदी की तरफ ले जाने को लेकर भी चर्चा हुई। इस बारे में एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा।

दिनेश सजवान, पुष्कर सिंह नेगी, महावीर सिंह, नत्थू रावत, बलदेव सिंह, शूरवीर सिंह, गजेंद्र रावत, रविंद्र सिंह नेगी, सुमेर सिंह नेगी, गोविंद सिंह रावत, विक्रम सिंह रावत, नवीन गुप्ता, अनूप सिंह नेगी, एमएल थपलियाल, सागर मनवाल, कमल सिंह राणा, विनोद सिंह, वीरेंद्र सिंह राणा, अजीत सिंह नेगी, वीरेंद्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here