उत्तराखण्ड हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रतीक ने किया पौड़ी का नाम रोशन…
गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी के सबधरखाल इण्टर काॅलेज के 10वीं के छात्र प्रतीक चन्द पुत्र स्व. महावीर सिंह ने पौड़ी का नाम रोशन कर राज्य में 16वां स्थान प्राप्त किया है,प्रतीक ने 500 में से 475 अंक हासिल किये हैं, दरअसल प्रतीक एक गरीब परिवार से है और प्रतीक के पिता के देहान्त के बात उसकी मां कमला देवी ने खेती बाड़ी कर प्रतीक का भरण पोषण और आगे की पढ़ाई का खर्च उठाया है, प्रतीक का कहना है कि वह आगे की पढ़ाई विज्ञान वर्ग से करना चाहता है,परन्तु उसके स्कूल सबधरखाल इण्टर काॅलेज में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व हिन्दी विषय के प्रवक्ता पद रिक्त हैं,प्रतीक ने मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार से निवेदन किया है कि उसके स्कूल में इन पदों में नियुक्ति करवाकर,स्कूल में पठन पाठन की व्यवस्था ठीक की जाय, प्रतीक का आगे चलकर सेना में अफसर बनकर देश का नाम रोशन करने का इरादा है…