ग्रामीण परिवेश की जिला पंचायत अध्यक्ष बनने से परवान चढ़ी पौड़ी जनपद के ग्रामीणों की उम्मीदें…

0
479

ग्रामीण परिवेश की जिला पंचायत अध्यक्ष बनने से परवान चढ़ी पौड़ी जनपद के ग्रामीणों की उम्मीदें…
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जनपद के ग्रामीण क्षेत्र की जनता को अब मूलभूत समस्याओं के समाधान के साथ,ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का पहिया तेज़ी से घूमने की उम्मीद जग गयी है,दरअसल इस बार पौड़ी जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी बीरोंखाल ब्लॉक के दूरस्थ इलाके बमराड़ी जिला पंचायत सीट से जीत कर आयीं हैं, ऐसे में उनको ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का अच्छा तजुर्बा है,क्योंकि वे ग्रामीण परिवेश के सामान्य से परिवार से ताल्लुख़ रखती हैं,उनके गृह ब्लाक बीरोंखाल और पड़ोस के ब्लॉक में थैलीसैंण के लोगों को शान्ति देवी से ख़ासतौर पर उम्मीद है ,क्योकि वे उनके सरल व्यवहार और जनसमस्याओं के समाधान के प्रति कार्यशैली से भली भाँति वाकिफ़ हैं, इसके अलावा पौड़ी जनपद के पन्द्रह ब्लाकों के ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधान भी अगर ईमानदारी से ग्रामीण क्षेत्रों के लिये काम करें तो जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर जल्द खूबसूरत शक्ल अख्तियार कर सकती है, ग्रामीण जनता का मानना है कि एक दूरस्थ क्षेत्र में निवास करने वाली ग्रामीण महिला शान्ति देवी को जिला पंचायत अध्यक्ष का ओहदा मिलना उनके लिये सौभाग्य की बात है,जिसके लिये वो भारतीय जनता पार्टी का आभार भी प्रकट करते हैं,जिसने शहरी क्षेत्र के किसी बड़े नेता की पत्नी के बजाय ग्रामीण क्षेत्र की महिला पर भरोसा जता कर उन्हें ये कमान सौपी है,पौड़ी जनपद में ऐसा पहली बार हुआ है कि जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष एक ग्रामीण महिला बनी है,अब तक जिला पंचायत अध्यक्ष की कमान उन शहरी क्षेत्र के प्रतिनिधियो को ही मिली थी,जिनका ध्यान ग्रामीण क्षेत्रो के विकास के बजाय शहरी क्षेत्रो पर अधिक हुआ करता था, ग्रामीणो का कहना है की अब केंद्र,राज्य और जिले के साथ ही जिला और क्षेत्र पंचायत में भी उन्होंने बीजेपी सरकार को ही चुना है,ऐसे में पौड़ी जनपद के विकास का भी ख्याल सरकार को करना ही चाहिये,वंही नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष शान्ति देवी भी चुने जाने के बाद अपने गाँव के साथ ही समस्त पन्द्रह ब्लॉकों के क्षेत्र भ्रमण पर निकलकर जनता के साथ जिला पंचायत सदस्यों का भी आभार जता रही हैंजिन्होंने उन्हें भारी मतों से जिताकर,इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है,वहीं ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी ग्रामीण महिला को इतना बडा पद मिलने से खासी उत्साहित है,क्षेत्रीय जनता ने बताया कि स्वास्थ सुविधाओ के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षा सड़क, बिजली,पानी जैसी मूलभूत समस्या पलायन का एक बड़ा कारण है,जिस पर सरकार को ध्यान देना होगा,वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है की उनकी समस्याओ को सुलझाने के लिए वे सरकार के साथ मिलकर खुद भी पूरा प्रयास करेंगे,जिससे पौड़ी जनपद से हो रहे पलायन को नियंत्रित किया जा सके और जन समस्याओ को सुलझाते हुए ग्रामीण क्षेत्रो का अधिक से अधिक विकास किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here