विश्व फोटोग्राफी दिवस पर होगी पी. सी. गोयल मेमोरियल फोटो प्रतियोगिता

0
158

देहरादून । उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र सती व महामंत्री संजीव कंडवाल ने बताया कि आगामी 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर वरिष्ठ क्लब सदस्य अजय गोयल के दिवंगत पिता की स्मृति में पी. सी. गोयल मेमोरियल फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में देहरादून के फोटो जर्नलिस्ट प्रतिभाग कर सकेंगे।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में क्लब अध्यक्ष श्री सती ने कहा कि प्रतियोगिता कोरोना क्लिक थीम पर आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता कोरोना काल के दौरान खिंचे गए चित्र पर आधारित होगी। प्रतिभागी को 12ग् 16 साईज का एक फोटो 14 अगस्त शाम 5 बजे तक क्लब कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा। प्रतिभागियों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में तीन पुरस्कार रखे गए है। प्रथम पुरस्कार 3000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार रूपये 2000 और तृतीय पुरस्कार के रूप में रूपये 1000 नकद दिया जायेगा। इस अवसर पर क्लब महामंत्री संजीव कंडवाल ने कहा कि इसके अलावा तीन प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा। सभी पुरस्कार क्लब सदस्य अजय गोयल की ओर से दिए जाएंगंे। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। चित्रों की प्रर्दशनी बुधवार 19 अगस्त को क्लब सभागार में लगाई जायेगी व इसी दिन पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्णायक मंडल द्वारा तय परिणाम ही अंतिम व सर्वमान्य होगा। देवेन्द्र सती ने कहा कि क्लब सभागार को फोटो पेंटिंग प्रदर्शनी के लिए भी विकसित किया जा रहा है। प्रदर्शनी के लिए कोई भी फोटोग्राफर व कलाकार क्लब कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि अगर क्लब का कोई भी सदस्य अपने परिवार के दिवंगतों की स्मृति में कोई भी प्रतियोगिता करवाना चाहता है तो इसके लिए क्लब कार्यकारिणी को अपना प्रस्ताव दे सकते हैं। इस अवसर पर प्रदर्शनी के संयोजक राजू पुशोला व क्लब के वरिष्ठ सदस्य अजय गोयल मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here