People agitate against stone crusher in Ramnagar

0
359

रामनगर के ग्राम टांडा के समीप मड़ैया में लगाये जा रहे स्टोन क्रशर के विरोध में उतरे ग्रामीण…

रामनगर के ग्राम टांडा के समीप मँड़ैया क्षेत्र में लगाये जा रहे स्टोन क्रशर के विरोध में दर्जनों ग्रामीण आज बुद्धवार को एसडीएम कार्यालय पहुँचे,अधिकारियों के न मिलने पर रोष जताते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,बुद्ववार की सुबह ही मडय्या गांव के दर्जनों महिला और पुरुष एसडीएम कार्यालय पहुँचे,अधिकारियों के ना मिलने पर गुस्साये ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, मँड़ैया में लगाये जा रहे स्टोन क्रशर पर ग्रामीणों ने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया है, कहा कि मानकों को टाक पर रख लगाये जा रहे स्टोन क्रशर को शीघ्र ही प्रशासन ने बंद नही कराया तो धरना प्रदर्शन के साथ रोड जाम किया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होंगी, इस दौरान पूजा रावत, सुनीता रावत,पुष्पा बिष्ट, मुकुंद सिंह, अमर सिंह, अमनदीप सिंह, हरदीप सिंह, बलविंदर सिंह, विमला देवी, कुसुम रावत आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे…

नज़ाक़त अली,जागो ब्यूरो रामनगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here