“जागो उत्तराखण्ड” के आह्वान पर बाबा कण्डोलिया के मन्दिर में दीप प्रज्वलन का सफल कार्यक्रम…
पौड़ी के भूम्याल देवता कण्डोलिया बाबा के मन्दिर मे हर साल आयोजित होने वाले वार्षिक अनुष्ठान पूजन एवं और अन्तिम दिन आयोजित होने वाले भण्डारे को इस वर्ष भी 1 5 ,1 6 और 1 7 जून को आयोजित किया जायेगा,जिसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं,इस अनुष्ठान में गढ़वाल और कुमाऊँ के अतिरिक्त देश विदेश से भी हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं, आयोजन से पूर्व मंगलवार साँय पौड़ी की सैकड़ो महिलाओं और युवाओं ने मन्दिर के प्राँगण में 2100 दीपक जलाकर पूजा अर्चना की और पौड़ी समेत प्रदेश ,देश और समस्त विश्व की खुशहाली की मन्नत मांगी, यह दीप प्रज्वलन कार्यक्रम “जागो उत्तराखण्ड” समाचार पत्र के आह्वान पर आयोजित किया गया और इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के कर्णधारों को गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी और सभी पहाड़ी जनपदों की अनदेखी के प्रति जगाने का प्रयास भी किया गया और यह संकल्प भी लिया गया कि पौड़ी और समस्त पहाड़ी जनपदों की जनता अब अपने हक़ की लड़ाई को लड़ने के लिए संगठित है और इस लड़ाई को इसके सफल परिणाम तक पहुंचाने के लिए अपना जी जान लगा देगी…