जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग
कोरोना संक्रमित दिल्ली मरकज में गये थे उत्तराखण्ड और पौड़ी जनपद के लोग!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पूरे देश में सनसनी फैलाने वाले कोरोना संक्रमित दिल्ली मरकज में उत्तराखण्ड से सैकड़ों और पौड़ी जिले के भी दर्जन भर से ज्यादा लोग भी गये थे,ये लोग मरकज़ में आसाम,टिहरी और अन्य इलाकों में भी गये हैं, वी.विनय कुमार,अपर पुलिस महानिदेशक ,अधिसूचना एवं सुरक्षा, देहरादून, उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जिलों के जिलाधिकारी,एसएसपी और एसपी को तबलीगी मरकज में गये लोगों की सूची भेजी गई है और राज्य से दिल्ली मरकज गये तथा अन्य राज्यों से उत्तराखण्ड आये तबलीगी मरकज में भाग लेने वाले लोगों को चिन्हित कर स्वास्थ्य जाँच और क्वारंटाइन करने के निर्देश दिये हैं,देशभर में लॉकडाउन के बीच संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है,इस बीच सोमवार को तेलंगाना से एक ऐसी खबर आई जिससे लोगों में दहशत फैल गई, दरअसल, तेलंगाना में कोरोना वायरस के चलते छह लोगों की मौत हो गई,कहा जा रहा है कि ये लोग दिल्ली में आयोजित एक बड़े धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे
इनकी मौत के बाद तबलीगी जमात और मरकज़ जैसे शब्द काफी चर्चा में हैं,तबलीगी का मतलब है धार्मिक और मरकज़ का मतलब प्रचार-प्रसार करने वाले लोगों का केन्द्र,फिलहाल निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले में covid-19 संक्रमण के दौरान धार्मिक आयोजन कराने के मामले में आठ लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और मरकज से करीब 1900 लोगों को निकालकर क्वारंटाइन और अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है,दिल्ली मरकज़ में 8 से 15 मार्च के बीच जाने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण होना माना जा रहा है,समझा जा रहा है कि मरकज़ में विदेशों से आये लोगों से कोरोना संक्रमण हुआ है और दिल्ली मरकज़ से अपने प्रदेशों को लौटे लोगों ने अपने प्रदेशों में भी कोरोना संक्रमण कर दिया होगा!