यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी द्वारा सार्वजनिक रास्ते के निर्माण कार्य को रुकवाने पर भड़के दुगड्डा के लोग..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
दुगड्डा नगर पालिका वार्ड नम्बर 2 कमला नेहरु मार्ग में रास्ता निर्माण को यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी द्वारा जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में कथित तौर पर निर्माण को रोकने के आदेश दिये गये!जिसपर दुगड्डा के लोग यमकेश्वर विधायक के इस कदम से भड़क गये तथा नगर पालिका में विधायक ऋतु खण्डूरी के इस कदम के विरुद्ध हंगामा किया गया तथा नगर पालिका अध्यक्ष के माध्यम से जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी को आक्रोश पत्र भी दिया गया,नगरवासियों का कहना है कि किसी के निजी स्वार्थ के लिए विधायक ऋतु खण्डूरी द्वारा इस तरह सार्वजनिक मार्ग के काम को रोका जाना पूरी तरह से अनैतिक है!इससे विधायक द्वारा निजी स्वार्थ को जन भावनाओ से ऊपर रखा गया है।
इसके विरुद्ध सभी नगरवासी एक हैं और नगर पालिका के दो सदस्यों आशा देवी,धर्मेंद्र गोयल तथा भाजपा के नगर मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन उनियाल द्वारा भी विधायक के इस कदम को अनुचित बताया गया और आक्रोश पत्र में हस्ताक्षर कर नगरवासियों की मांग को समर्थन दिया,नगर पालिका अध्यक्ष भावना चौहान ने भी नगरवासियों के आक्रोश को जायज ठहरा यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी के इस कदम को पूर्णतः अनुचित बताया।