लॉक डाउन का पालन न करने और अफ़वाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमे होंगे दर्ज:एसएसपी पौड़ी
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुंवर ने जनता से अपील की है कि वे लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर नज़र न आयें,उन्होंने “जागो उत्तराखण्ड” को बताया कि लॉकडाउन का पालन न करने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी,लॉक डाउन के दौरान सभी प्रकार के व्यक्तिगत/ पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर रोक लगायी गयी है और सिर्फ आवश्यक सेवाओं को दी लॉकडाउन में छूट दी गयी है,उन्होंने कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में है खाद्य रसद सामग्री उपलब्ध है,इसलिये जनता को पैनिक नहीं लेना चाहिये,पुलिस जमाखोरों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्यवाही करेगी।