सचिवालय में आठ अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल..

0
499

सचिवालय में आठ अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

सचिवालय सेवा से अपर सचिव देवेंद्र सिंह पालीवाल से उद्यान विभाग हटा दिया गया है,अब उनके पास वित्त का अतिरिक्त प्रभार ही बचा हुआ है।

सचिवालय सेवा के दूसरे अफसर धीरेंद्र सिंह दताल से अल्पसंख्यक कल्याण, प्रबंध निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण तथा निदेशक उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद का दायित्व वापस ले लिया गया है। उन्हें जलागम का अपर सचिव बनाया गया है, उनके पास सहकारिता विभाग भी पहले से ही बना रहेगा।

सचिवालय सेवा के अपर सचिव सुरेश चंद्र जोशी को धीरेंद्र सिंह दताल से हटाए गए सारे विभाग सौंपे गए हैं,उनके पास पहले से ही अपर सचिव मुख्यमंत्री, समाज कल्याण तथा निदेशक जनजाति निदेशालय का पदभार है।

पीसीएस संजय कुमार को उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल का संयुक्त निदेशक भी बनाया गया है,उनके पास अपर आयुक्त नैनीताल का भी पदभार है।
पीसीएस अधिकारी बंसीलाल को गढ़वाल मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक पद से हटाकर सूचना आयोग में प्रभारी सचिव बनाया गया है,गढ़वाल मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार जितेंद्र कुमार को सौंपा गया है।

जितेंद्र कुमार पीसीएस अधिकारी हैं, उनसे उप निदेशक पर्यटन विकास परिषद का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है, वह उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी बने रहेंगे।

चंद्र सिंह से महाप्रबंधक चीनी मिल बाजपुर का अतिरिक्त पदभार हटा दिया गया है,यह पदभार उधम सिंह नगर के डिप्टी कलेक्टर अब्ज प्रसाद बाजपेयी को दिया गया है,चंद्र सिंह के पास मात्र उपायुक्त गन्ना का ही पदभार बचा रह गया है, संभवत यह भी हटा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here