गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं में आरटीआई शुल्क दस रुपये से बढ़ाकर छः सौ रुपये करने को लेकर आक्रोश!

0
428

गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं में आरटीआई शुल्क दस रुपये से बढ़ाकर छः सौ रुपये करने को लेकर आक्रोश!

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:आरटीआई फीस में बेहताशा बढ़ोत्तरी,प्रयोगशालाओं की कमी,समय पर रिजल्ट ना खुल पाने से गुस्साये गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओ ने आज विश्वविद्यालय के बिडला परिसर से होते हुए प्रशासनिक भवन तक जुलूस निकाल कर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, आक्रोशित छात्र-छात्रायें कुलपति से मिलने पहुंचे

छात्रो के विरोध को बढ़ता देख कुलपति कार्यालय की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियो ने कुलपति कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया,जिससे छात्र और भी ज्यादा भडक गये और कुलपति कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गये,छात्रो की माँग है की विश्वविद्यालय आरटीआई शुल्क मे दस रुपये से छः सौ रुपये की बेहताशा बढ़ोत्तरी को तत्काल वापस ले,छा़त्रो का ये भी कहना था कि लम्बे समय से विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम भी समय पर नहीं आ रहे हैं,जिससे छात्र-छात्राओं को एडमिशन लेने मे भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर अविलम्ब छात्रों की माँगे न मानी गयी तो छात्र आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे

उधर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल ने “जागो उत्तराखण्ड” को बताया कि दस रुपये से छः सौ रुपये आरटीआई शुल्क में नहीं परीक्षा कॉपियों की स्क्रूटिनी/रीटोटलिंग शुल्क में वृद्धि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here