प्रतापनगर विधायक विजय सिंह पँवार चलवा रहे थे बिना मान्यता के नौ बच्चों का हत्यारा स्कूल!
गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो,टिहरी गढ़वाल
मदन नेगी के एंजेल इंटरनेशनल एकेडमी की मान्यता के लिए टिहरी जिले के प्रतापनगर भाजपा विधायक विजय सिंह पंवार के द्वारा डिप्टी डी ओ धनवीर रावत से बात करते हुए एक ऑडियो वायरल हो रहा है,जिसमें विधायक द्वारा स्कूल को मान्यता देने के लिए कहा जा रहा है ,यह वही स्कूल है जो दो साल से बिना मान्यता के चल रहा था, इसका उदघाटन भी दो वर्ष पूर्व विजय सिंह पंवार द्बारा किया गया था और इसी स्कूल में पढ़ने वाले नौ बच्चो की मौत हुई थी और नौ बच्चों का इलाज चल रहा है । मदननेगी में सरकारी आदर्श स्कूल बहुत अच्छा चल रहा था,जिसका जिक्र ऑडियो में धनवीर रावत ने भी किया है,कुछ और जानकारियां भी सामने आ रही हैं कि जिस वाहन को स्कूल द्वारा बच्चों को लाने के लिए किराए पर लिया गया था
उस चालक के पास ना ही एक्सपीरियंस था ना ही लाइसेंस,एक घायल बच्चे द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि वाहन चालक अपने बेटे को वाहन चलाना सिखा रहा था,वाहन चालक लक्ष्मण रतूड़ी ग्राम रिण्डोल घटना के बाद फरार हो गया था,उसे बाद में पुलिस ने पीपल डाली के पास गिरफ्तार किया,स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है,जबकि स्कूल का प्रधानाचार्य भी फरार बतया जा रहा है।