“टी एस आर” के सामने लगे मुख्यमन्त्री मुर्दाबाद के नारे…
गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पर्वतजन के संपादक शिवप्रसाद सेमवाल की गिरफ्तारी से समाज के हर तबके में भारी रोष व्याप्त है, आज देहरादून के गांधी पार्क में बने टीएसआर ओपन जिम के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें मुख्यमन्त्री मुर्दाबाद के नारे लगे,प्रदेश भर से आये 18 पत्रकार संगठनों,स्वतंत्र पत्रकारों, समाजसेवी, राजनीतिक लोगों ने आज संयुक्त पत्रकार संघर्ष समिति के बैनर तले धरने को अपना समर्थन दिया
यह धरना सरकार व पुलिस की गलत कार्य प्रणाली व नीतियों के विरोध में था,सभी लोगों ने शिवप्रसाद सेमवाल की रिहाई के लिए सरकार से माँग की व पुलिस द्वारा अनुचित तरीके से की गयी गिरफ्तारी व झूठी कहानी की जाँच के विषय में महामहिम राज्यपाल से भी संज्ञान लेने का आग्रह किया गया,धरने में मौजूद वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक इस प्रकरण की निष्पक्ष जाँच नहीं होती
आपको बता दें कि तथाकथित राज्यमंत्री नीरज राजपूत द्वारा शिव प्रसाद सेमवाल के खिलाफ की गई शिकायत के मामले में पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत स्पष्ठ कर चुके हैं कि इस नाम से कोई भी राज्यमंत्री उनकी सरकार में नहीँ था, “जागो उत्तराखण्ड” उत्तराखण्ड सरकार से अपील करता है कि ऐसे स्वघोषित पदाधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये व प्रदेश के ऐसे तमाम नेताओं की सम्पति की जाँच प्रवर्तन निदेशालय द्वारा करवायी जाय जो राजनैतिक पद की आड़ में कई खेल, खेल रहे हैं।