डॉ धन सिंह रावत की विधानसभा श्रीनगर के कई स्कूलों में बारिश कम करवाने वाले एप्प की जरूरत!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
डॉ धन सिंह रावत की विधानसभा श्रीनगर के कई स्कूलों में बारिश कम करवाने वाले एप्प की जरूरत है,क्योंकि ये स्कूल बारिश के दिन टपकती छतों और टूटी दीवारों, खिड़कियों और दरवाजों के कारण पानी से लबालब भर जाते हैं,वीडियो में ऐसा ही एक स्कूल उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले की श्रीनगर विधानसभा के थलीसैंण विकासखंड का राजकीय इंटर कॉलेज स्योली तल्ली है, जिसके कक्ष बारिश के दिन तब्दील हो जाते हैं तालाबों में और जिसकी दीवारों से फूट पड़ते हैं जलस्रोत!इन हालातो में छात्रों और शिक्षकों की जान पर जोखिम बना रहता है।ऐसे में शिक्षक देश-प्रदेश के भविष्य का निर्माण करें तो कैसे?लेकिन हैरानी है कि अभी कुछ दिन पहले बारिश कम ज्यादा करवाने वाले एप्प ईजाद करने वाले स्थानीय विधायक और उच्च शिक्षा मन्त्री डॉ धन सिंह रावत का भी ध्यान इस गम्भीर समस्या की ओर नहीं गया है!