सरकारी चिकित्सालय कोटद्वार में मरे हुए मरीज की कोरोना जाँच का प्रयास करने पर परिजनों का हंगामा..

0
2143

सरकारी चिकित्सालय कोटद्वार में मरे हुए मरीज की कोरोना जाँच का प्रयास करने पर परिजनों का हंगामा..
भास्कर द्विवेदी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

इसी महीने बारह मई को कोटद्वार चिकित्सालय में निमोनिया की शिकायत पर भर्ती मरीज पूरन सिंह की आज सुबह मृत्यु हो गयी!मृत्यु के उपरांत मेडिकल स्टाफ द्वारा उनकी कोरोना जाँच की प्रक्रिया शुरू करने की कोशिश की गयी, जिसपर परिवार वालों ने इसका जमकर विरोध किया!परिजनों का आरोप है कि भर्ती करने के बाद से आज बीमार पूरन सिंह नेगी के मरने तक उनकी कोई जाँच नहीं की गयी और ना ही उचित मेडिकल उपचार किया गया,मृतक के पुत्र शुभम नेगी ने उक्त घटना का वीडियो “जागो उत्तराखण्ड” को भेजकर उसके परिवार को न्याय दिलाने हेतु,उसके पिता के इलाज़ में लापरवाही बरतने के आरोपी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ़ के ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही की माँग की है,”जागो उत्तराखण्ड”जिलाधिकारी पौड़ी से उपरोक्त घटना की जाँच करवाते हुये मृतक के इलाज़ में कोताही बरतने के आरोपी डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ़ पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की माँग करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here