उत्तराखंड पुलिस विभाग से दुखद खबर, घायल पुलिस कॉस्टेबल ने तोड़ा दम…

0
9

Uttarakhand News: उत्तराखंड के पुलिस विभाग से दुखद खबर आ रही है। ड्यूटी के दौरान हादसे की शिकार हुए एक पुलिस कॉस्टेबल ने दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में चुकटी स्थित टोल के पास वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक की टक्कर से घायल पुलिस कांस्टेबल लक्ष्मण बिष्ट की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार छह नवंबर की देर रात लालपुर चौकी प्रभारी सुनील बिष्ट मध्य रात्रि कॉन्स्टेबल लक्ष्मण सिंह बिष्ट और किशोर कुमार को साथ लेकर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान लकड़ी से ऊपर तक भरे ट्रक को पुलिस ने रोकने की कोशिक की तो वह लक्ष्मण को रौंदता हुआ फरार हो गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह पुलिस ने लक्ष्मण के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रक चालक के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जवान की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया तो वहीं पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here