महाराष्ट्र में लगे राष्ट्रपति शासन अन्यथा किसी बड़े हिंदूवादी नेता की हत्या भी करवा सकती सरकारः साध्वी प्राची

0
91

-साध्वी ने कहा आखिर किसी शिखंडी को बचाने का प्रयास कर रही महाराष्ट्र सरकार

हरिद्वार । विहिप की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने अपने एक बयान का वीडियो जारी करते हुए सुशांत सिंह राजपूत और कंगना रनौत प्रकरण को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महारष्ट्र में जल्द राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए वरना सोनिया गांधी की गोद मे बैठी ठाकरे सरकार वहां किसी बड़े हिंदूवादी नेता की हत्या करवा सकती है। साथ ही कंगना रनौत के ऑफिस गिराने के मामले पर उन्होंने बयान दिया।
साध्वी प्राची ने कहा कि मुम्बई में सेकड़ो ऐसी मस्जिद और मजार है जो अवैध तरीके से बनाई गई है। वही खान बिल्डिंग्स पर अवैध तरीके से बनाई गई है उन पर सरकार चुप है लेकिम कंगना रनौत के इंसाफ मांगने पर घण्टो के अंदर उनका ऑफिस धराशायी कर दिया गया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार पालघर हत्यकांड में साधुओं को इंसाफ नही दिला पाई और नाही इन्होंने सुशांत केश में मौत के बाद भी 15 दिनों तक एफआईआर नही हुई थी।सरकार नही चाहती कि सुशांत को इंसाफ मिले।कई मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए हिंदूवादी नेंता ने अपना ये बयान जारी किया। उन्होंने कहा किसी ना किसी शिखंडी को बचाने का प्रयास ये महाराष्ट्र सरकार कर रही हैं। महाराष्ट्र के अंदर जल्दी से जल्दी राष्ट्रपति शासन लगे। अन्यथा ये सोनिया की गोद में बैठी सरकार किसी बड़े हिंदूवादी नेता की हत्या भी करा सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here