पौड़ी के यमकेश्वर एसडीएम श्याम सिंह राणा के नेतृत्व में राजस्वकर्मियों का “कोरोना”का मजाक उड़ाता डांस!.

0
980

पौड़ी के यमकेश्वर एसडीएम श्याम सिंह राणा के नेतृत्व में राजस्वकर्मियों का “कोरोना”का मजाक उड़ाता डांस!..
जागो ब्यूरो एक्सक्लूसिव:

आम लोगों के लिये कोरोना से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क पहनना,होम और इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन,गाड़ियों के पास,दुकान खोलने के नियम,शादी और मरघट पर लोगों की सँख्या, वगैरह-वगैरह नियम कढ़ाई से पालन करवाने वाले राजस्व प्रशासन के लिये,ये नियम उलट जाते हैं,क्योंकि जब “संयाँ भये कोतवाल तो डर काहे का”ये वीडियो पौड़ी की यमकेश्वर तहसील के राजस्वकर्मियों का है,जो अपने नायब तहसीलदार कैलाश चन्द्र बिदालिया के रिटायर होने का जश्न कुछ इस तरह से मना रहे हैं,वीडियो में यमकेश्वर के एसडीएम श्याम सिंह राणा,रजिस्ट्रार कानूनगो,पटवारी समेत समस्त राजस्व कर्मी कोरोना से बचाव के सभी नियमों का मज़ाक उड़ाते हुये दिख रहे हैं, ये लोग ढोल की थाप पर कुछ इस तरह ठुमके लगा रहे हैं जैसे कोरोना संकट समाप्त हो चुका हो!एक और पर्यटन मन्त्री सतपाल महाराज सपरिवार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और उत्तराखण्ड की सम्पूर्ण कैबिनेट पर कोरोना का काला साया मंडरा रहा है ,प्रवासी भाई चौदह दिनों के लिये बदहाल सरकारी विद्यालयों में क्वारंटाइन हैं ,लेकिन क्या राजस्व विभाग इन कर्मचारियों के लिये कोरोना से सम्बंधित कोई नियम या गाइडलाइन मौजूद ही नहीं है! जबकि यमकेश्वर तहसील परिसर से चंद किलो- मीटर दूर ग्राम बड़ोली में कोरोना दस्तक दे चुका है,ऐसे में यमकेश्वर राजस्व प्रशासन ढोल की थाप पर कोरोना से सम्बंधित हर तरह के नियम का ऐसा भद्दा मज़ाक कैसे उड़ा सकता है!देखते हैं यँहा से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर जनपद मुख्यालय में बैठे जिलाधिकारी पौडी धीराज गर्ब्याल इस मामले को किस तरह से लेते हैं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here