पौड़ी बाज़ार की सड़कों के खुद ही खड्ड भर रहे दुकानदार..

0
812

पौड़ी बाज़ार की सड़कों के खुद ही खड्ड भर रहे दुकानदार..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी को ये दिन भी देखने थे,पौड़ी के मुख्य बाजार अपर बाज़ार में सड़क पर पिछले कई सालों से बड़े-बड़े खड्ड पड़े हैं,दीपावली नज़दीक है और बाज़ार में थोड़ा चहल-पहल है,दुकानदारों ने ग्राहकों की आस में अपनी दुकानों को सजाया हुआ है,लेकिन दुकान के सामने सड़क पर पड़े बड़े-बड़े खड्डे दुकानदारों की सारी सजावट पर जैसे दाग लगा कर मुँह चिढ़ा रहे हों,इसी सड़क से गुजर कर रोज पौड़ी के जिलाधिकारी और नगर के मुखिया भी गुजरते हैँ, लेकिन उन्होंने जरूरत नहीं समझी कि इन खड्डों को भर कर कम से कम त्योहार के इस मौसम में बाजार को गुलज़ार किया जाये, ये खड्डे राहगीरों और दुपहिया सवारों के लिये रोज दुर्घटना का सबब भी बने हैं,कई स्कूटी चलाने वाली महिलायें और पैदल चलने वाली महिलायें इन खड्डों की वजह से दुर्घटना का शिकार होकर जख्मी भी हो चुकी हैं,पिछले साल भी दुकानदार भाइयों ने इन खड्डों को मिट्टी से भरा था ,पर बरसात में मिट्टी वह गयी और खड्डे फ़िर मुसीबत बनने लगे,ऐसे में जब पौड़ी का शासन -प्रशासन औऱ सड़क की खैरख्वाह नगरपालिका के मातहत सालों आंखे मूंदे रहे, तो कल रात मजबूरी में दुकानदार भाईयों ने मजबूरी में ये खड्डे खुद सीमेंट-कंक्रीट के मसाले से भर डाले,जो पौड़ी के शासन -प्रशासन और नगरपालिका के मातहतों के लिये डूब मरने वाली स्थिति है,शायद अब तो इनका सोया हुआ ज़मीर जागे और सड़कों के अलावा पूरे पौड़ीवासियों के दिल में पड़े ज़ख्म भरने की कँही तो शुरुवात हो!

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=798295457267675&id=100012616842833

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here