नीलकण्ठ मार्ग पर गुफा के अन्दर छुपकर रह रहे छः विदेशी पर्यटक क्वारंटाइन..
सुदीप कपरूवान, जागो ब्यूरो यमकेश्वर:
लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीलकण्ठ घट्टूघाट मार्ग पर एक गुफा में कुछ विदेशियों की सूचना पुलिस को मिलने पर कल 18 अप्रैल शनिवार को लक्ष्मणझूला पुलिस और स्थानीय अभिसूचना इकाई ने गंगा नदी किनारे स्थित बड़े बड़े पत्थरों के बीच इनकी खोजबीन शुरू की,एक बड़े से पत्थर के नीचे बनी गुफा में यह सभी पुलिस की पकड़ में आ गये,लक्ष्मणझूला पुलिस इन सभी को थाने ले आयी और इनसे पूछताछ की,पूछताछ में इन पर्यटकों ने बताया कि वे 24 मार्च से वहां गुफा में रह रहे थे, पर्यटकों के पैसे समाप्त होने के कारण मजबूरन उन्होंने गुफा का ठिकाना बना लिया था,इस से पहले वह होटल में ही रह रहे थे,इन सभी का राजकीय अस्पताल लक्ष्मणझूला में मेडिकल टेस्ट करवाया गया और तत्पश्चात लक्ष्मीनारायण मंदिर स्वर्गाश्रम ट्रस्ट रामझूला,पौड़ी गढ़वाल में क्वारन्टीन के लिए भेज दिया गया है,विदेशियों में दो नागरिक,एक महिला और एक पुरूष यूक्रेन के,एक महिला तुर्की की,एक पुरूष अमेरिका का,एक पुरुष फ्रान्स का एवम एक नेपाली मूल का व्यक्ति इनके साथ मौजूद था,पुलिस सर्च टीम में लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष राकेन्द्र कठैत,एलआईयू उ०नि० कन्हैया लाल,एलआईयू राकेश,सुनील कुमार,रितेश कुमार, अनुराग शामिल थे,तहकीकात की जा रही है कि जिस होटल में इनका अन्तिम रहना बताया जा रहा है,वँहा से इनका सी-फॉर्म पहुँचने या इनके आवास के बारे में सूचना प्राप्त होने में चूक कँहा हुयी है।