नैनीताल हाइकोर्ट ने दिये श्रीनगर पुलिस पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश..
जागो ब्यूरो,श्रीनगर/नैनीताल:
अधिवक्ता के घर में घुसकर पुलिस द्वारा मारपीट करने के मामले में सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने सख्त रुख अपनाया है, कोर्ट ने आरोपी कोतवाल नरेंद्र बिष्ट, एसआई संध्या नेगी, एसआई दीक्षा सैनी और शिकायतकर्ता मनमोहन रौतेला समेत अन्य के खिलाफ 48 घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं,बीती नौ जुलाई को एक पारिवारिक मामले को सुलझाने को लेकर अधिवक्ता के घर में घुसकर परिजनों से मारपीट और बदसलूकी के श्रीनगर पुलिस पर हैं गम्भीर आरोप।