एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुँवर ने गीत गाकर जनता को कोरोना से बचने को किया जागरूक..

0
481

एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुँवर ने गीत गाकर जनता को कोरोना से बचने को किया जागरूक..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने एक अनोखे अंदाज में जनता से कोरोना से बचने की अपील की है,दरअसल कुँवर ने एक पुराने हिंदी गाने का पैरोडी वर्जन जबरदस्त अंदाज में गाया है,जिसमें वे कोरोना से बचने के लिये बार-बार हाथ धोने,सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने और घर पर ही रहने के माध्यम से अपनी सुरक्षा करने का तरीका बता रहे हैं,पौड़ी जनपद पुलिस संयम बरतते हुये लोगों को समझा-बुझाकर घर में ही रहने की मुहिम को काफी हद तक कामयाब भी कर चुकी है,यँहा तक कि कोटद्वार और श्रीनगर जैसे भीड़-भाड़ वाले शहरों में भी पुलिस को लॉक डाउन को सफल रखने में क़ामयाबी मिली है,तबलीगी जमात के सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुये पौड़ी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जमात के सदस्यों को तत्काल क्वारंटाइन कर लिया और फ़िलहाल अभी तक कोई भी व्यक्ति पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव नहीं है जो एक बड़ी राहत की बात है,पुलिस इसके अलावा गरीब और जरूरतमंदों को भोजन,राशन और दवाई वितरण समेत कई तरीके से जनता की मदद को भी आगे भी आ रही है,एसएसपी कुँवर द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने के लिये गाये गये बेहतरीन अवेयरनेस गीत को सभी लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं और इससे उत्तराखण्ड पुलिस की मित्र पुलिस की छवि और ज्यादा मजबूती से लोगों के दिलो-दिमाग पर तो छा ही रही है,वंही इस कठिन दौर में पुलिस फ़ोर्स के मनोबल को ऊँचा रखने के साथ,जनता को पूरी तरह यह आभाष करा रही है कि पुलिस सब कुछ उन्हीं की सुरक्षा और जान बचाने को कर रही है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here