पौड़ी के रामलीला मैदान में आयोजित गढक्रान्ति सम्मेलन में आरक्षण मुक्त भारत का लिया गया संकल्प…

0
1306

पौड़ी के रामलीला मैदान में आयोजित गढक्रान्ति सम्मेलन में आरक्षण मुक्त भारत का लिया गया संकल्प…
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पदोन्नति में आरक्षण और एससीएसटी एक्ट के विरोध में उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन पौड़ी के तत्वावधान में रामलीला मैदान में गढ़क्रांति सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों, व्यापार संघ के साथ ही विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में सभी ने आरक्षण को खत्म करने की शपथ भी ली।रविवार को पौड़ी के रामलीला मैदान में आयोजित गढ़क्रांति सम्मेलन में कुमाउं, देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली आदि जिलों से कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। एसोसिएशन में मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि जो भी आरक्षण मुक्त भारत की बात करेगा वहीं देश में राज करेगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी आगाह करते हुए कहा कि उनको सामान्य वर्ग की पीड़ा समझनी होगी। कहा कि प्रदेश में 2022 में होने वाल चुनावों में उसी सरकार को समर्थन किया जाएगा जो सामान्य वर्ग के हितों के लिए आगे आएगा।

उन्होंने सामान्य वर्ग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को राजनैतिक रूप से आगे आने का आह्वान भी किया। कहा कि प्रमोशन में आरक्षण की वजह से सामान्य वर्ग को काफी नुकसान हुआ है जोकि अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब आरक्षण को समाप्त करने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। कहा कि जल्द आरक्षण समाप्त नहीं होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने सम्मेलन को सफल बताते हुए सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। कहा कि सभी जिलों में इस तरह के सम्मेलन आयोजित किए जाए। विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के महासचिव वीपी नौटियाल ने कहा कि पिछले लंबे समय से आरक्षण को खत्म करने की लड़ाई लड़ी जा रही है। उन्होंने सभी से एकजुट होने पर जोर दिया। प्रदेश महासचिव वीरेंद्र गुंसाई ने कहा कि साल 2012 से आरक्षण को खत्म करने की लड़ाई लड़ी जा रही है। यूपी में इस आंदोलन के चलते वहां की सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण मिले अधिकारियों को रिवर्ट भी किया है लिहाजा सभी को इस आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना होगा और आंदोलन को उसके नतीजे तक पहुंचाना होगा। इससे पूर्व सम्मेलन से जुड़े लोगों ने बस स्टेशन से रामलीला मैदान तक रैली भी निकाली। सम्मेलन में छात्रा रचिता भंडारी ने आरक्षण से होने वाले नुकसान को लेकर शानदार भाषण दिया जिस पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर छात्रा की सराहना की। साथ ही छात्रा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संघ प्रांतीय मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान, एलपी रतूड़ी, आशुतोष, गोविंद, जिलाध्यक्ष सोबन सिंह रावत, मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल, जिला चालक संघ के संरक्षक नरेंद्र रावत, जयदीप रावत, रेवतीनंदन डंगवाल, दीपक नेगी, कुलदीप रावत, विनोद, प्रेमचंद्र ध्यानी, जसपाल रावत, दीपक बिष्ट आदि शामिल थे। संचालन विवेक ममगांई ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here