ब्लॉक सभागार चम्बा में तहसील दिवस आयोजित किया गया…

0
18

टिहरी गढ़वाल : आज मंगलवार को ब्लॉक सभागार चम्बा में आम जन मानस की समस्याओं/शिकायतों के समाधान हेतु तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में 22 शिकायतें/मांग पत्र पंजीकृत किए गए, जिनमें कृषि भूमि सिंचाई हेतु पाइप लाइन एवं टैंक निर्माण, आवारा पशुओं से कृषि हानि, घैरबाड़, आंगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, आपदा क्षति, सड़क निर्माण आदि से संबंधित रही। धनराशि के चलते आड़े आ रहे निर्माण कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के जिला योजना में परियोजनाओं को प्रस्तावित करने के निर्देश दिए गए, जबकि शेष शिकायतों/मांग पत्रों पर संबंधित अधिकारियों को संयुक्त सर्वे करने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।

तहसील दिवस में लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा सभी संबंधित अधिकारियों को शिकायतों/मांग पत्रों पर विभागीय आवश्यक कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 14 दिवस के भीतर उनका निस्तारण करने को कहा गया। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को शासन के दिशा-निर्देशानुसार तहसील, ब्लाॅक स्तर पर आयोजित बैठकों, शिविरों, जनता दरबार में आवश्यक रूप से प्रतिभाग कर लोगों की समस्याओं को सुनने तथा मौके पर ही हर सम्भव निस्तारण करने को कहा गया है।

इस मौके पर मा. ब्लाॅक प्रमुख चम्बा श्रीमती शिवानी बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि श्री रावत, सीएमओ मनु जैन, एसडीएम संदीप कुमार, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीवीओ आशुतोष जोशी, डीपीआरओ एम.एम.खान, आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चैहान, ईई. सिंचाई अनूप डियुन्डी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, फरियादी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here